Breaking News

IND W vs AUS W: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 283 रन का टारगेट, जेमिमा और पूजा ने खेली अर्धशतकीय पारी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इस दौरान  जेमिमा रोड्रिग्स (82 रन) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 62) ने अर्धशतकीय पारी खेली। 

वहीं जेमिमा और पूजा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 49 रन का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर और जार्जिया वारेहैम ने दो दो विकेट झटके। डार्सी ब्राउान, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक एक विकेट प्राप्त किये।

 इन दोनों बल्लेबाजों  के अलावा विकेट कीपर यास्तिक भाटिया अर्धशतक से चूक गई। भाटिया ने 64 गेंद पर 49 की पारी खेली। वहीं रिचा घोष ने 20 गेंद पर 21, दीप्ति शर्मा ने 28 गेंद पर 21 और अमंजोत कौर ने 36 गेंद पर 20 रनों का योगदान दिया। अंत में पूजा वस्त्राकर ने तेजी से रन बनाए और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट और अलाना किंग ने एक विकेट लिया।

Loading

Back
Messenger