नए साल का आगाज हो चुका है, 2024 के आगमन के साथ कई उम्मीदें भी जगी हैं। उम्मीद कुछ हासिल, उम्मीद सपने पूरे करने की, खेल जगत को भी इस साल काफी उम्मीदें हैं। खेलों के लिहाज से ये साल काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ होगा।
इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट्स इस साल होने वाले हैं। भारतीय फैंस और खिलाड़ी पूरी उम्मीद में हैं कि इस साल नए रिकॉर्ड्स बनाएं और देश का नाम ऊंचा करें क्रिकेट के अलावा इस साल कौन से बड़े टूर्नामेंट्स होने वाले हैं हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कई खेलों ने बीते एक दशक में काफी नाम कमाया है। फिर चाहे वो मुक्केबाजी हो, कुश्ती हो या जैवलिन थ्रो या बैडमिंटन। इन खेलों में भारत ने बीते एक दशक में ओलंपिक पदक जीते हैं। इस बार भी इन खेलों से काफी उम्मीदें हैं। खेलों के लिहाज से ये साल काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ होगा। इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट्स इस साल होने वाले हैं, भारतीय फैंस और खिलाड़ी पूरी उम्मीद में हैं कि इस साल नए रिकॉर्ड्स बनाएं।
2024 पेरिस ओलंपिक के अलावा इस साल कई खेलों का आयोजन होना है, जो इस प्रकार हैं।
जनवरी
मलेशिया ओपन, बैडमिंटन, नौ से 14 जनवरी
FIH हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर- रांची 13 से 19 जनवरी
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- नई दिल्ली 16 से 21 जनवरी
FIH 5S मेंस हॉकी- 24 से 27 जनवरी
FIH 5S विमेंस हॉकी- 28 से 31 जनवरी
WTT स्चार कंटेंडर टेबल टेनिस- गोवा 23 से 28 जनवरी
ऑस्ट्रेलिया ओपन, टेनिस- 14 से 28 जनवरी
जागरेब ओपन, क्रोएशिया- 10 से 14 जनवरी
इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट
फरवरी
एफआईएच हॉकी विमंस प्रो लीग- हॉकी- भुवनेश्वर तीन से 9 फरवरी
एफआईएच हॉकी मैंस प्रो लीग- हॉकी-भुवनेश्वर 10 से 16 फरवरी