Breaking News

Happy New Year 2024: केएल राहुल और स्मृति मंधाना से लेकर कई खिलाड़ियों ने दी नए साल की बधाई

दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। सभी एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। बता दें कि, इस समय भारतीय पुरुष टीम केपटाउन में हैं जहां उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिला दूसरा टेस्ट खेलना है। 
सेंचुरियन में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने फैंस को ट्वीट कर विश किया है। उन्होंने X पर लिखा कि, सभी के लिए ये नया साल प्यार, सकारात्मकता और रोमांच से भरा हो, यही मेरी कामना है। हैप्पी न्यू ईयर। राहुल ने पहले टेस्ट में बेहतरीन 101 रन की पारी खेली। विराट कोहली के अलावा इस मुकाबले में राहुल ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतन में असफल रही। 

इसके साथ ही, अजिंक्य रहाणे ने अपने परिवार के साथ नया साल मनाते हुए तस्वीर शेयर की है। और उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। 

वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी हैं। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नया साल नए सपनों को लिखने और मौजूदा सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने का एक अच्छा समय है।

स्टार भारतीय महिला क्रिकेट स्मृति मंधाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आने वाले साल में आपको खुशी, सफलता और रोमांच की शुभकामनाएं। नई शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनाए। हैप्पी न्यू ईयर।

Loading

Back
Messenger