एशियन फुटबॉल कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, सुनिल छेत्री को कप्तानी की जिम्मेदारी

जनवरी में होने वाले AFC एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम ने 26 खिलाड़ियों का स्क्वॉड जारी कर दिया है। सुनिल छेत्री को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और डिफेंडर संदेश झिंगन भी टीम का हिस्सा होंगे।
सुनिल छेत्री और गुरप्रीत सिंह संधू 2011 AFC एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। छेत्री ने बहरीन और साउथ कोरिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था।
एशियन कप में भारत ग्रुप बी में है। भारत का पहला मैच 13 जनवरी को अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट कतर में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा।
भारतीय फुटबॉल टीम पांचवीं बार एशियन कप में हिस्सा लेगी। इससे पहले टीम 1964,1984, 2011 और 2019 में टूर्नामेंट खेल चुकी है। 1964 में टीम ने बेस्ट प्रदर्शन किया था और फाइनल खेला था। वहीं, बाकि तीन एडिशन में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।
इस बार एशियन कप में भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकि्तान और सीरिया होगा। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 जनवरी, दूसरा मुकाबला उज्बेकिस्तान के खिलाफ 18 जनवरी और सीरिया के खिलाफ तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को होगा।