Breaking News

IND vs SA: एडन मारक्रम बने नए साल के शतकवीर, भारत की बढ़ाई मुश्किल

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम ने साल 2024 का पहला शतक ठोका है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये किसी भी बल्लेबाज का पहली सेंचुरी है। जो कि एक ऐसी पिच पर आया है, जहां बल्लेबाजी करना कठिन था। भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में एडन मारक्रम ने शानदार पारी खेली। मारक्रम ने अकेले ही भारतीय टीम की लंका लगा दी, क्योंकि इस मैच में बल्लेबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं था। लेकिन मारक्रम ने बताया कि वे किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मारक्रम ने 99 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि, वे ज्यादा लंबा नहीं टिक पाए। मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों उनको कैच आउट कराया। वे 103 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने टीम को 60 से ज्यादा रनों की बढ़त दिलाने का काम किया, जो इस पिच पर काफी मायने रखती है। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बना सकी थी और भारत की टीम भी 153 रन ही बना पाई। भारत को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त मिली थी, जिसे मेजबान टीम ने पीछे छोड़ दिया है। 

एडन मारक्रम साउथ अफ्रीका के छठे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने 100 से कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है। 75 गेंदों में एबी डिविलियर्स ने 87 गेंदों में हाशिम अमला ने 95 गेंदों में डेनिस लिंडसे ने, इतनी ही गेंदों में जोंटी रोड्स और शॉन पोला ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। अब 99 गेंदों में एडन मारक्रम ने ये कमाल कर दिखाया। मारक्रम को सिराज ने चलता किया और रोहित शर्मा ने उनका एक करीब 30 मीटर ऊंचा कैच पकड़ा। रोहित शर्मा का पतान था कि इस कैच की कीमत क्या है, क्योंकि वे लगातार तेजी से रन बना रहे थे और बढ़त 60 के पार हो चुकी थी। 

Loading

Back
Messenger