Breaking News

Abu Dhabi में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन सहिष्णुता, स्वीकृति के लिए बड़ी उपलब्धि: यूएई राजदूत

भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने बृहस्पतिवार को कहा कि अबू धाबी में अगले महीने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का उद्घाटन ‘‘सहिष्णुता और स्वीकृति का जश्न मनाने’’ के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
राजदूत अलशाली ने पीटीआई- से कहा, ‘‘हम 14 फरवरी को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं… यह एक अभूतपूर्व यादगार दिन होने के साथ सहिष्णुता, स्वीकृति का जश्न मनाने और इस रिश्ते को अघिक मजबूत करने का एक विशेष अवसर होगा।’’

स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बीते महीने बीएपीएस हिंदू मंदिर की ओर से प्रधानमंत्री को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

राजदूत ने 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाले प्रवासी भारतीयों के विशाल जमावड़े की भी पुष्टि की है। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘अहलान मोदी’ है जिसका अर्थ ‘हैलो मोदी’ है।

Loading

Back
Messenger