भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी 20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान ने रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड किया है, जिसे अब तक कोई और खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी पुरुष खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड नहीं है।
रोहित शर्मा जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे, 150 टी 20 मैच खेलने वाले वो दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित शर्मा से पहले यह मुकाम किसी अन्य खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया है। रोहित शर्मा के बाद इस सूची में पॉल स्ट्रर्लिंग का नाम आता है जो 134 मैच खेल चुके है।
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी टी 20 पारियों में 3853 रन बनाए है। इन पारियों में चार शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। टी 20 मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से 29 अर्धशतक भी निकले हैं।