Breaking News

सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, लोगों से की ये अपील

भारत में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस समय काफी दुखी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो वास्तव में एक डीपफेक वीडियो है। पहले सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी इसका शिकार बनी थी। मास्टर ब्लास्टर डीप फेक का शिकार हो गे हैं जिसके बाद उन्होंने इससे सबको सतर्क रहने को कहा है। सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है। 
बता दें कि, पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जा रहे सेलिब्रिटी के फेक वीडियो काफी ज्यादा सामने आए हैं। इससे बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंधाना भी इसकी लपेटे में आई थीं। इन दिनों सचिन तेंदुलकर का एख वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक ऐप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की मदद से वीडियो बनाया गया है। 
भारतीय दिग्गज ने अपने वीडियो के सामने आने के बाद इसे लोगों के साथ शेयर किया और सबको सतर्क रहने को कहा। उन्होंने लिखा, “ये वीडियो फेक है, किस तरह से लोग तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि इस वीडियो, ऐप और प्रचार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रिपोर्ट कीजिए।” 

सारा तेंदुलकर भी हुईं डीपफेक का शिकार 

गौरतलब है कि, भारतीय टीम के बल्लेबाज शुबमन गिल के साथ सारा की तस्वीर सामने आई थी। इसे भी बनाया गया था और फिर वायरल किया गया था। जो तस्वीर सामने आई थी उसमें सारा और शुबमन साथ दिखाई दे रहे थे जबकि वो तस्वीर फेक थी।

Loading

Back
Messenger