Breaking News

IND vs AFG 3rd T20: टीम इंडिया में सैमसन की एंट्री के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ हुए 3 बदलाव

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है, जबकि जितेश शर्मा को बाहर बिठाया गया है। वहीं, पेस अटैक में भी इस बार बदलाव दिखाई दिए हैं। 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एम चिन्नास्वामी के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने रोहित-जयसवाल की सलामी जोड़ी को बरकरार रखा है, जबकि शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है। 
भारतीय टीम का आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये आखिरी मुकाबला है। ऐसे में टीम प्रबंधन संयोजन अपनाने के कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहता है। भारत ने गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव किए हैं। पिछले दो मैचों में मुख्य पेसर रहे अर्शदीप की जगह आवेश खान को जगह दी है। वहीं, स्पिन विभाग में अक्षर की जगह कुलदीप यादव की वापसी कराई गई है। 
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

Loading

Back
Messenger