Breaking News

जानें कौन हैं सना जावेद? जिससे सानिया मिर्चा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने रचाई शादी

भारत की दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है। शोएब ने शनिवार 20 जनवरी को अपने विवाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। पिछले कुछ समय से सानिया और शोएब की तलाक की अफवाहें थीं। दोनों पिछले कुछ समय से अलग भी रह रहे हैं। बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर की थी जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि, दोनों के तलाक की पुष्टि अभी तक नहीं हुई हैं। 
सानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, शादी कठिन है। तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें, मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है। आर्थिक रुप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। संचार कठिन है, संवाद न करना कठिन है। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी ये हमेशा कठिन रहेगा लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं, बुद्धिमानी से चुनें। 
कौन है सना जावेद?
बता दें कि, सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। वो पाकिस्तान के कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। साथ ही वो कई एड फिल्म भी कर चुकी हैं। बता दें कि, सना जावेद की पहले एक शादी हो चुकी है सना जावेद ने साल 2020 में सिंगर उमैर जसलवाल (Umair Jaswal) से निकाह किया था। लेकिन सना उमैर का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाया और बीते साल दोनों ने तलाक ले लिया। उमैर जयसवाल इस्लामाबाद के एक पाकिस्तानी अभिनेता, गायक-गीतकर और संगीत निर्माता भी हैं। वह रॉक बैंड कयास के लीड सिंगर रहे हैं।   

पिछले कुछ समय से ऐसी भी अफवाह थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल इस अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर कुछ हद तक इस पर मोहर भी लगा दी थी। 
सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं। गौरतलब है कि सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है। 

Loading

Back
Messenger