मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे और उनकी योजना बाद में मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ-साथ विधायकों और लोकसभा सदस्यों को लेकर अयोध्या में रामलला के ‘दर्शन’ करने की है।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के धनुषकोडी स्थित Sri Kothandaramaswamy Temple में PM Modi ने की पूजा-अर्चना
मुंबई में रविवार सुबह आयोजित टाटा मैराथन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा, ‘‘अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ लोगों के साथ जाने के बजाय मैं राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ-साथ विधायकों और सांसदों को लेकर बाद में जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मंदिर हमारी आस्था और गौरव से जुड़ा है। मैं अधिकारियों और श्रद्धालुओं को राम मंदिर ले जाना चाहूंगा।’’
इसे भी पढ़ें: Assam के सोनितपुर में Jairam Ramesh की कार और मीडियाकर्मियों पर हमला, Congress ने BJP को घेरा
शिंदे ने कहा कि सोमवार के समारोह से पहले अधिकारियों को मंदिरों में सफाई अभियान चलाने और उन्हें रोशनी से सजाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले दिन में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर में संवाददाताओं से कहा था कि वह फरवरी में ‘राम सेवा’ के लिए अयोध्या जाएंगे।