Breaking News

Ballia: पीएम कुसुम योजना के तहत बड़ी संख्या में लगाए जा रहे सोलर पम्प, सोलर मैकैनिक बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

जागरण संवाददाता, बलिया। Solar Pump: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महानियान (पीएम कुसुम) योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त अनुदान पर सिंचाई के लिए बड़ी संख्या में सोलर पम्पों की स्थापना की जा रही है। लाभार्थी कृषकों को सोलर पम्प के संचालन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण, अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए कुशल एवं दक्ष मैकेनिक स्थानीय स्तर पर प्रत्येक तहसील पर न्यूनतम एक कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी कृषि उप निदेशक मनीष कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ के अधीन राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के अन्तर्गत सोलर पम्प की स्थापना अनुरक्षण के लिए तकनीकी प्रशिक्षण योजना वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 के अन्तर्गत मैकेनिकों का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। तहसील स्तर पर सोलर मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सोलर गाड्यूल, सरफेस पम्प, सबमर्सिबल पम्प के व्यावहारिक संचालन का प्रशिक्षण देकर तकनीकी दक्षता व कार्य कुशलता में वृद्धि करते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर सोलर मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण कुल 40 कार्य दिवस का होगा। इसमें इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक, फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आइटीआइ अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्ष वर्षीय डिप्लोमाधारी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक कृषि के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:  खुद को IAS अफसर बताकर बेरोजगारों से की करोड़ों की ठगी, STF ने गिरोह के सरगना समेत दो को किया गिरफ्तार

Loading

Back
Messenger