हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद भारत के लिए बुरी खबरों का सिलसिला जारी है। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए दूसरे टेस्ट के लिए 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया था। इंग्लैंड ने चौथे दिन भारत को हरा दिया था। चौथे दिन ही रविंद्र जडेजा को खेल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया गया। बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया कि बोर्ड की मेडिकल टीम दोनों की प्रगति पर नजर रख रही है।
The Men’s Selection Committee have added Sarfaraz Khan, Sourabh Kumar and Washington Sundar to India’s squad.#INDvENG https://t.co/xgxI8NsxpV
— BCCI (@BCCI) January 29, 2024
वहीं बोर्ड ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है।