Breaking News

ICC WTC Points 2023-25: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में रौंदकर भारत को मिला WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से रौंदकर ना सिर्फ सीरीज में वापसी की है। बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स में भी लंबी छलांग लगी है। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर खिसक गया था।
 
टीम इंडिया के नाम विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले 43.33 प्रतिशत अंक ही रह गए थे, लेकिन दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत ने तीन पायदान की छलांग लगाई है और अब टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

 भारत के खाते में अब 52.78 प्रतिशत अंक है। 5 मैच की ये टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। 
 
 वहीं बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम को पायदान को लेकर तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके प्रतिशत अंक जरूर कम हुए हैं। इंग्लैंड इस हार के बाद भी 8वें पायदान पर है, मगर उनके खाते में अब सिर्फ 25 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं। 
 
भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में परफॉर्मेंस मिला जुला रहा है। भारतीय टीम ने इस च्रक में 6 मैच खेले हैं। जिसमें 3 में से उन्हें 2 में हार मिली है। वहीं टीम इंडिया का एक मुकाबला इस दौरान ड्रॉ रहा है। 

Loading

Back
Messenger