Breaking News

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी पर BCCI ने दिया अपडेट, जानें क्या कहा?

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तीनों टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है। लेकिन कोहली की वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया यानी बीसीसीआई ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है। 
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। गुरुवार को बीसीसीआई ऑफिशियल औऱ सिलेक्टर्स के बीच मीटिंग होनी है, जिसके बाद अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि कोहली ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। विराट की बात ना अभी तक टीम मैनेजमेंट से हुई है और ना ही सिलेक्टर्स से कोई बात हुई है। 
अधिकारी ने साथ ही कहा कि लेकिन एक बात तय है कि जैसे ही विराट कोहली सिलेक्शन के लिए खुद को उपलब्ध बताएंगे, वैसे ही उनकी स्क्वॉड में एंट्री हो जाएगी। विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेले। विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और माना जा रहा है कि वह परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबर है। 

Loading

Back
Messenger