Breaking News

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने मचाई तबाही, 70 रन जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैचों का शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर हैं। उनसे पहले विराट कोहली और न्यूजीलैंड के रोस टेलर ही ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेले हैं। वॉर्नर ने 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में वॉर्नर ने महज 36 गेंदों पर 70 रन ठोके। इस दौरान वॉर्नर ने 12 चौके और एक छक्का लगाया। वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट, 100वें वनडे और 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50+ रन बनाए हैं। 

वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब वॉर्नर ने 255 गेंदों पर 200 रन बना डाले। इसके बाद 100वां वनडे इंटरनेशनल मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें वॉर्नर ने 110 गेंदों पर 124 रन बनाए थे। अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में वॉर्नर ने 70 रन ठोक डाले। डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे फॉर्मेटसे संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वह खेलना जारी रख रहे हैं। 

वॉर्नर को दुनिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है, इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में उन्होंने जिस तरह के रिकॉर्ड्स बनाए हैं। वे अविश्वसनीय हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए हैं। जोश इंग्लिस ने 25 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं टिम डेविड ने 17 गेंदों पर नॉटआउट 37 रन जड़ डाले।  

Loading

Back
Messenger