जागरण संवाददाता, बलिया। Pradhan Mantri Awas Yojana: हर गरीब को घर दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में 3053 लाभार्थी तीसरी किस्त लेकर हजम कर गए लेकिन आवासों का निर्माण अभी तक नहीं कराया है। इसके लिए परियोजना निदेशक की ओर से नोटिस जारी किया गया है। कहा गया है कि 31 मार्च तक आवास पूर्ण नहीं कराया गया तो धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए तीन किस्त में 1.20 लाख रुपये दिए जाते हैं। जिले में वर्ष 2017 से अब तक 74,927 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं। इसमें नए वित्तीय वर्ष के 3220 प्रधानमंत्री आवास भी शामिल हैं। अभी तक 71,874 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने का दावा किया जा रहा है। पिछले वर्ष दुबे छपरा क्षेत्र के 47 लोगों के मकान गंगा में समा गए थे। सभी पीड़ित सड़क किनारे रह रहे थे। सभी को जमीन का पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास भी दिया गया है ताकि वह नया घर बना सकें। बड़ी बात यह कि अब शासन से ही ब्लाक व पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। नई व्यवस्था से बिचौलियों की संख्या कम हो गई है। आवास का लाभ सीधे तौर पर लाभार्थियों को मिल रहा है। 2,222 को मिले सीएम आवास, 1857 का निर्माण पूर्ण प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को शुरू किया गया था। उस समय से अब तक 2222 सीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। इसमें नए वित्तीय वर्ष में 805 आवास मिले हैं। पुराने लक्ष्य सहित अब तक 1857 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। नए लक्ष्य से 737 दिव्यांगों को सीएम आवास दिए गए हैं। 66 दैवीय आपदा और दो आवास कुष्ठ रोग के शिकार लोगों दिए गए हैं। डीआरडीए पीडी उमेश मणि त्रिपाठी के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास के जो लाभार्थी किस्त लेने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराए हैं, उनको नोटिस जारी किए जाने के बाद आवास का निर्माण प्रगति पर है। इसके बाद भी जो लाभार्थी लापरवाही करेंगे, उनसे धन की रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: Ballia Samuhik Vivah: सामूहिक विवाह के तीसरे आयोजन की तिथि टली, फर्जीवाड़े में 17 लोग गिरफ्तार; अधिकारी निलंबित