Breaking News

नशे में धुत होकर बेहोश होने वाली घटना पर बोले ग्लेन मैक्सवेल, कहा- इसने मेरे परिवार को प्रभावित किया

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले महीने एडीलेड में नशे में धुत होने के बाद बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें लेकर काफी हल्ला मचा था। इस दौरान उन्हें बेहोशी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, मैक्सवेल की ये हालत देर रात पार्टी के बाद हुई थी। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली का सिक्स एंड आउट कंसर्ट देखते हुए शराब पी रहे थे। कप्तान पैट कमिंस भी उस कॉन्सर्ट में मौजूद थे। 
वहीं अब खुद मैक्सवेल ने अपने बेहोश होने वाली घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना ने सबसे ज्यादा परिवार को प्रभावित किया। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटिड प्रेस में कहा कि, मुझे लगता है कि इस घटना ने मुझसे ज्यादा मेरे परिवार को प्रभावित किया है। मुझे पता था कि उस हफ्ते मेरी छुट्टी थी औ निश्चित रूप से ये घटना और इसका समय आदर्श नहीं था। 
 
उन्होंने कहा कि मैं फिर वापस आया और रनिंग शुरू की। जिम में वक्त बिताया, वापसी पर मुझे वास्तव में अच्छ और तरोताजा महसूस हुआ। मौजूदा टी 20 सीरीज और आने वाली सीरीज के लिए खुद को तैयार करने पर फोकस है। 
 
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। मैक्सवेल ने पहले मैच में एक विकेट लेने के अलावा 10 रन बनाए। वहीं उन्होंने दूसरे मुकाबले में तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger