IND vs ENG 3rd test: डेब्यू मैच में ध्रुव जुरेल ने किया प्रभावित, इंग्लैंड के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/02/dhruv-jurel_large_1451_150-822x483.webp)
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेला। मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में जुरेल की तरफ से बेहतरीन पारी देखने को मिली।
भारतीय टीम ने 415 के कुल स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया। डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल अपने अर्धशतक से चूक गए। जुरेल रेहान अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। इस दौरान जुरेल के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन निकले।
ध्रुव जुरेल टी20 में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कई तेज पारियां खेल चुके हैं। आईपीएल की 11 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 173 का है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जुरेल यूपी के लिए दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।