भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेला जारी है, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है। वहीं टीम का 11वां खिलाड़ी यानी आर अश्विन टीम के साथ नहीं है। बता दें कि, फैमिली इमरजेंसी के कारण दूसरे दिन के खेल के बाद राजकोट से चेन्नई चले गए हैं। ऐसे में क्या अगर वे लौटते हैं तो गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे। इसका जवाब दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान दिया है।
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि क्योंकि आर अश्विन सीधे आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री करते हुए ये जानकारी शेयर की है। ये खबर भारत के गेदंबाजी आक्रमण के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि वर्तमान में इंग्लैंड के पास एक मजबूत बैटिंग लाइनअप है। भारत के पास इस समय सिर्फ चार ही गेंदबाज हैं, जिनमें दो पेसर और दो स्पिनर हैं। पेसर्स में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं, जबकि स्पिन अटैक की अगुवाई रविंद्र जडेा और कुलदीप यादव कर रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ऑलआउट हो गई है।
वहीं दिनेश कार्तिक ने कहा कि, अश्विन को अंपायरों ने छूट दी है कि अगर वे राजकोट टेस्ट मैच में वापसी करते हैं तो सीधे गेंदबाजी कर सकते हैं। अक्सर ऐससा होता है कि जो खिलाड़ी जितनी देर मैदान से बाहर होता है, उतनी देर फील्डिंग करने के बाद उसको गेंदबाजी करनी होती है। हालांकि, बीसीसीआई ने जो खबर दी है, उसके बाद वे तीसरे टेस्ट मैच में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन अगर अश्विन वापस आते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में बड़ा बूस्ट होगा, क्योंकि चौथी पारी में भारत की पारी को ही गेंदबाजी करनी है।