पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के घर चोरी, चोरों ने नगदी और ज्वेलरी पर हाथ किया साफ
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/02/yuvraj-singh_large_1414_150-822x483.webp)
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के घर पर चोरी की वारदात हुई है। इसमें चोरों ने नगदी और ज्वेलरी पर लंबा हाथ मारा है। युवराज के पंचकूला वाले से चोरी की वारदात सामने आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर पर होने वाली चोरी हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा के बारे में चिंता पैदा करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज की मां ने बताया कि सितंबर, 2023 से वो गुड़गांव वाले घर पर थीं। फिर 5 अक्टूबर 2023 को एमडीसी घर लौटने पर उन्हें पहली बार पता चला की उनकी आलमारी से कैश और गहने गायब हैं।
पूर्व बल्लेबाज की मां शबनम सिंह के मुताबिक, करीब 75 हजार कैश और ज्वेलरी के कई आइटम बंद अल्मारी से चोरी हुए हैं। चोरी का शक घर में काम करने वाले दो पुराने सदस्यों पर हैं, जिन्होंने दिवाली के समय अचानक काम छोड़ दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
SHO मनसा देवी ने जांच करने और मीडिया से बात करने को लेकर कहा कि, अगर हम मीडिया को सारी चीजें बता देंगे तो फिर हम चोरों को कैसे पकड़ेंगे।