Breaking News

WPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, काश्वी गौतम टूर्नामेंट से हुईं बाहर

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन उससे पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम की सबसे  महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी काश्वी गौतम चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें फ्रेचाइंजी ने नीलामी में दो करोड़ की कीमत में खरीदा था। इसके अलावा आरसीबी की कनिका अहूजा भी चोट के कारण बाहर हो गई हैं। 
महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। गत विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इस लीग की शुरुआत से पहले गुजरात की सबसे अनकैप्ड खिलाड़ी चोटिल होने के कारण उसका हिस्सा नहीं बन पाएगी। काश्वी की जगह फ्रेंजाइजी ने 10 लाख रुपये की रकम खर्च कर मुंबई की सयाली सथगरे को टीम में शामिल किया है। 
जबकि आरसीबी को कनिका अहूजा के रूप में बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी भी चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से बाहर हो गई है। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने महाराष्ट्र की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखरकर को टीम में शामिल किया है। 

Loading

Back
Messenger