Breaking News

Halal Meat: अमर झटका मीट के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बने गिरिराज सिंह, हिंदुओं से की ये खास अपील

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक मीट शॉप का उद्घाटन कर रहे हैं। इस वीडियो को गिरिराज सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ लिखा कि बेगूसराय  में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है। आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएंगी और उनका विस्तार किया जाएगा, और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार प्रसार करूंगा। अमर जी का ये कदम सराहनीय है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘फ्रस्ट्रेशन में हैं मल्लिकार्जुन खड़गे’, गिरिराज सिंह बोले- राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे पर लांचिंग पैड ही खराब हो गया

दरअसल, जिस दुकान का भाजपा नेता ने उद्घाटन किया उसका नाम ‘अमर झटका मीट’ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज हलाल मीट खाता है और हम लोग झटका इसलिए मैं अमर जी को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस तरह का कदम उठाया। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं सभी हिंदुओं से कहता हूं कि आप अपने धर्म की रक्षा करें। हमारे धर्म में झटका मीट खाने का जिक्र है इसलिए हम लोग झटका मीट ही खाएंगे। 
इससे पहले गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को सुझाव दिया था कि वे हलाल मांस खाना छोड़ दें और केवल ‘झटका’ यानी ब्लेड के एक वार से मारे गए जानवरों का मांस खाएं। वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने बेगुसराय संसदीय क्षेत्र में इस आशय की अपील की, जहां उन्होंने अपने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना ‘धर्म’ खराब नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं उन मुसलमानों की प्रशंसा करता हूं जो केवल हलाल मांस खाने का निश्चय करते हैं। अब हिंदुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि कत्लेआम का हिंदू तरीका झटका है। जब भी हिंदू ‘बलि’ (पशु बलि) देते हैं, तो वे एक ही झटके में ऐसा करते हैं। ऐसे में, उन्हें हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए। उन्हें हमेशा झटके पर अड़े रहना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने एक नए बिजनेस मॉडल की जरूरत पर भी जोर दिया जिसमें बूचड़खाने और केवल झटका मांस बेचने वाली दुकानें होंगी।

Loading

Back
Messenger