Breaking News

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल जारी, पहला मैच CSK vs RCB के बीच, जानें समय और वेन्यू से जुड़ी पूरी जानकारी

बीसीसीआई ने आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, टूर्नामेंट के शुरुआती 15 दिन के मैचों का शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण पूरे शेड्यूल का ऐलान बाद में होगा।

बता दें कि, अभी 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा। उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में होंगे। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। 

वहीं आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही कह चुके हैं कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में खेला गया था।  

Loading

Back
Messenger