बीसीसीआई ने आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, टूर्नामेंट के शुरुआती 15 दिन के मैचों का शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण पूरे शेड्यूल का ऐलान बाद में होगा।
बता दें कि, अभी 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है।
IPL 2024 schedule for the first 21 matches. #IPLOnStar. pic.twitter.com/hNlgoSzae7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024
वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा। उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में होंगे। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
🚨 NEWS 🚨
Schedule for first two weeks of #TATAIPL 2024 announced.
During the two-week period, 21 matches will be played across 10 cities, with each team playing a minimum of three matches and a maximum of five.
Details 🔽https://t.co/rUQH1MHGsE
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
वहीं आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही कह चुके हैं कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में खेला गया था।