दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान के ढहने से उसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की सूचना है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आज दोपहर किरंदुलथाना क्षेत्र में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट-तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक ‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए। राय ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को रवाना किया गया तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। उनके मुताबिक घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।