NIA ने निजामाबाद PFI मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/03/nia_large_1841_154-822x483.webp)
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत-विरोधी आतंकी साजिश से जुड़े निजामाबाद पीएफआई मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम है। एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तेलंगाना उत्तर का सचिव रहा अब्दुल सलीम इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 15वां आरोपी है। यह मामला मूल रूप से तेलंगाना पुलिस ने जुलाई 2022 में निजामाबाद पुलिस थाने में दर्ज किया था और उसी साल अगस्त में एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि पीएफआई और उसके कैडरों की साजिश 2047 तक भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद से अब्दुल सलीम फरार था और एनआईए ने बाद में उस पर इनाम घोषित किया था। अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सलीम को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले से पकड़ा गया। मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि वह कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और मुस्लिम युवाओं को पीएफआई में भर्ती करने में शामिल था।
Post navigation
Posted in: