Breaking News

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर जान दी

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक ने पूर्वी दिल्ली में अपने फ्लैट में कथित तौर पर पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी के. गणेश के रूप में हुई है, जो वर्तमान में यहां मधुर विहार पुलिस थाने में तैनात थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में लगभग दो बजे एसआई के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को फोन किया और कहा कि अधिकारी उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।’’ 
अधिकारी ने कहा कि इससे संदेह पैदा हुआ और स्थानीय पुलिस मधुर विहार स्थित गणेश के फ्लैट पर पहुंची। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद पुलिस टीम इमारत की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी पर चढ़ी। अधिकारी ने बताया कि शीशे से झांकने पर पुलिसकर्मियों ने देखा कि गणेश अंदर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनके नजदीक पिस्तौल पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि एसआई ने आत्महत्या कर ली।’’ अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger