वर्ल्ड विमेंस डे के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ दो कहानियां भी सचिन तेंदुलकर ने शेयर की हैं, जो कहीं ना कहीं एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं। सचिन तेंदुलकर की ये कहानियां जरूर आपका दिल छू लेंगी। 8 मार्च को दुनिया भर महिला दिवस मनाया जा रहा है। खेल जगत में भारत में भी कई महिलाओं ने अपनी धाक जमाई है, जिनमें सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु, एमसी मैरीकोम, साइना नेहवाल, साक्षी मलिक जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
वहीं दिग्गज तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, सालों से खेल में महिलाओं का जिस तरह से भारत और दुनिया में अभ्युदय हुआ है, वह काफी ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला है। 2008 में जब 26/11 हमला हुआ था, तो उसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता था। ये जीत पूरे भारत के लिए काफी ज्यादा इमोशनल थी। मैंने इस जीत का जश्न जिन लोगों के साथ मनाया था, उनमें सबसे पहले एक महिला ही थीं। महिला ग्राउंड स्टाफ के साथ मैंने वह इमोशन शेयर किए थे। वह पल आज भी मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है। सालों बाद 2024 में जैसिंथा कल्याण भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर बनीं। वह पहली हैं, लेकिन उम्मीद करता हूं कि भविष्य में बहुत लोग हमें दिखेंगे। इस विश्व महिला दिवस पर चलिए उन रोल मॉडल्स को एनकरेज करते हैं, जो बैरियर तोड़ कर आगे आ रही हैं और हर क्षेत्र में उदाहरण पेश कर रही हैं।
Over the years, the rise of women in sport, in India and across the world, has been very encouraging.
In 2008, in the aftermath of 26/11, India won the match against England, and it was an emotional moment for the entire nation. One of the first people with whom I was able to… pic.twitter.com/lw0lbRT5hy
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2024
सचिन तेंदुलकर का किया गया ये ट्वीट देखते ही वायरल हो गया। कई लोगों ने इसे सराहा है। तो कई ने इस पर शानदार कमेंट्स भी किए हैं।