Breaking News

IPL 2024 में आरसीबी का नाम बदल जाएगा? अलग अवतार में नजर आएगी टीम

आईपीएल 2024 को लेकर टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। सभी टीमों के ट्रेनिंग कैंप लग चुके हैं और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। फैंस को दुनिया के सबसे बड़े लीग का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आईपीएल से पहले आरसीबी की टीम बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। दरअसल, आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान एक घोषणा की उम्मीद है। जहां टीम का नाम बदला जा सकता है। आरसीबी की टीम ने भी इसे लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान टीम के नाम में बदलाव की घोषणा होने की उम्मीद है। दरअसल, बैंगलोर का नाम साल 2014 में बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया था। लेकिन आरसीबी की टीम ने अपने नाम में कोई बदलाव न करते हुए पुराने नाम के साथ खेलने का फैसला लिया था। अब ये फैसला स्थानीय समर्थकों के लंबे प्रदर्शन का नतीजा है जो लंबे समय से बदलाव पर जोर दे रहे थे। 

हालांकि, इसे लेकर आरसीबी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी आरसीबी की ओर से नहीं दिया गया है। लेकिन टीम ने इसे लेकर एक संकेत देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में तीन भैंसों पर आरसीबी का नाम लिखा हुआ है। इसके बाद भैंस पर बैंगलोर लिखा हुआ है उसे वीडियो से हटा दिया जाता है। ऐसे में फैंस इसे लेकर कह रहे हैं कि टीम अपने नए नाम के लिए तैयार है। 

आरसीबी टीम में शामिल खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। लेकिन टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी अभी तक शामिल नहीं हुए हैं। खास करके फैंस को विराट कोहली का इंतजार है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से ये सीजन विराट कोहली के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं कोहली इंग्लैंड में बेटे के जन्म के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में उनकी वापसी टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।  

Loading

Back
Messenger