रसड़ा-सिधागरघाट मार्ग के समीप बाइकों की टक्कर में दो जख्मी , बलिया रसड़ा-सिधागरघाट मार्ग के बढुबांध चट्टी के समीप शनिवार को दो बाइकों के आपस में हुई टक्कर में बाइक पर सवार अशोक कुमार (36) तथा जितेंद्र कुमार (42) निवासी खजुहा-कुरेम गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। दोनों घायलों को रसड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से अशोक कुमार जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया.