राहुल गांधी की “शक्ति के खिलाफ लड़ाई” वाली टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणियों को शब्दशः पढ़ा और चुनाव आयोग के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी। राहुल गांधी ने रविवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था, ‘‘हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं…एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। सही है…सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है… हिंदुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है।’’ वि
इसे भी पढ़ें: विपक्ष कट मनी की व्यवस्था चाहता है, चुनावी बांड को लेकर अमित शाह का राहुल गांधी पर वार
चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुरी ने कहा, “उन्होंने जो कहा, मैंने वही पढ़ा और फिर हमने जाकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।” पुरी ने बताया कि उन्होंने कई लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया। उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी की “शक्ति” टिप्पणी पर भाजपा के हमले का नेतृत्व करते हुए कहा कि जो लोग “शक्ति” को नष्ट करना चाहते हैं वे स्वयं नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं। ऐसी बात बोलना शर्मनाक है।
इसे भी पढ़ें: राहुल के शक्ति वाले बयान पर Amit Shah का वार, बोले- मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं देश की महिलाएं
राहुल के बयान को लेकर मोदी अपने हर बयान में विपक्ष पर वार कर रहे हैं। मोदी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर मुंबई की रैली में ‘शक्ति’ के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी ‘शक्ति’ का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ाई ‘शक्ति के विनाशकों’ और ‘शक्ति के उपासकों’ के बीच है तथा चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कौन ‘शक्ति’ का विनाश करने वाले हैं और किसे ‘शक्ति’ का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए देश की नारी शक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडी अलायंस’ के लोग इस ‘शक्ति’ को ‘कुचलना और तबाह’ करना चाहते हैं।