रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पहले छह ओवर में काफी विकेट गंवा दिये।
डुप्लेसी ने मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘आपको पहले छह ओवर में तेजी से रन जुटाने होते हैं। सीएसके अपने स्पिनरों से दबाव बनाती है। हमने पहले छह ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी पिच पर 15-20 रन कम रह गये जो इतनी खराब नहीं थी जैसे हम खेले थे।
22 total views , 1 views today