बीते रविवार को मुंबई और गुजरात के बीच आईपीएल के दूसरे हेडर का मुकाबला खेला गया। इस मैच में सबकी नजरें हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा पर थीं। दरअसल, इस साल मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी। फैंस देखना चाहते थे कि मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की केमिस्ट्री कैसी रहती है? वहीं मैच के दौरान रोहित पंड्या को सलाह देते नजर आए।
वहीं मैच के दौरान एक समय ऐसा भी था जब हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री के आस-पास फील्डिंग के लिए भेज दिया। जबकि रोहित तो अमूमन 30 गज के घेरे के अंदर फील्डिंग करते हैं।
हालांकि, आखिर में मुंबई इंडियंस गुजरात से मुकाबला बचाने में फेल रही। लेकिन मैच के बाद जब हार्दिक पंड्या रोहित को गले लगाते हैं तो वो पंड्या को डांट देते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान टीम के मालिक आकाश अंबानी का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है जो दोनों खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मौजूद थे।
Look at Aakash Ambani face reaction how much he fear to Rohit Sharma & the way Rohit Sharma scolding Chapri Hardik pandya is unreal.
Rohit Sharma’s Fear is unreal pic.twitter.com/VDQuTkHmhF
— Aegon 🇮🇳 (RO NATION 🐐) (@_Aegon45) March 25, 2024
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जड़ सका। लेकिन साई सुदर्शन ने 45 तो कप्तान शुबमन गिल ने 31 रनों की अहम पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 14 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए।
रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली। जहां ओपनिंग करने आए ईशान किशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा (43), नमन धीर (20) और डेवाल्ड ब्रेविस (46) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। 16वें ओवर में जब ब्रेविस आउट हुए तो एमआई को जीत के लिए 25 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी। मैच मुंबई इंडियंस के हाथों में था, लेकिन इसके बाद गुजरात ने ऐसी वापसी की कि, मुंबई को 6 रनों से धूल चटा दी। हार्दिक पंड्या और टिम डेविड मैच फिनिश करने में नाकामयाब रहे और mi को टूर्नामेंट की पहली हार झेलनी पड़ी।