Breaking News

Gujarat Titans के मेंटर गैरी कर्स्टन ने कप्तान शुभमन गिल का किया बचाव, कहा धीरे धीरे सीख जायेगा कप्तानी के गुर

अहमदाबाद। पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2024 में शुरूआत भले ही उतार चढाव भरी रही हो लेकिन उसके मेंटोर गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल का बचाव करते हुए कहा है कि इस तेज रफ्तार टी20 प्रारूप में रणनीतिक फैसले लेना वह सीख जायेगा। आईपीएल 2022 की चैम्पियन और मौजूदा उपविजेता टाइटंस देा मैचों में एक जीत और एक हार के बाद सातवें स्थान पर है। कर्स्टन ने कहा ,‘‘ यह तेज रफ्तार खेल है। नियमित आधार पर तकनीकी फैसले लेने होते हैं। यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जो लंबा चलता है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Pakistan T20 टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं शाहीन अफरीदी, PCB से बताये जा रहे है नाराज

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ मैं कप्तान के तौर पर उससे काफी प्रभावित हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने कप्तानी को अच्छे से आत्मसात किया है और एक अच्छे कप्तान के लक्षण दिखाये हैं। वह चतुर है और युवा भी है। उसे काफी कुछ सीखना है, खासकर टी20 क्रिकेट में। ’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टाइटंस उन गलतियों को नहीं दोहरायेंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ की थी। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने एक मैच बड़े अंतर से गंवाया जिसकी भरपाई करनी होगी। अगर टीमों के समान अंक होते हैं तो बात नेट रनरेट पर जाती है। हमें इसका ध्यान रखना होगा। हमें यहां अच्छी जीत की जरूरत है।

Loading

Back
Messenger