Breaking News

Noida: 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने सुबह एक सूचना के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश जावेद को गिरफ्तार किया जो ‘गैंगस्टर एक्ट’ में वांछित है।

उन्होंने बताया कि जावेद के पास से पुलिस ने आठ देसी तमंचे, एक बंदूक, आधा दर्जन से ज्यादा अर्धनिर्मित तमंचे तथा उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि जावेद के खिलाफ पहले से लूटपाट, चोरी, हत्या के प्रयास, डकैती, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में 25 मुकदमे दर्ज हैं।

Loading

Back
Messenger