Breaking News

Noida में स्थित सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला किया, मामला दर्ज

नोएडा (उत्तर प्रदेश) । गौतमबुद्ध नगर जिले के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में पालतू कुत्ते द्वारा एक बच्चे पर कथित तौर पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना एक्सप्रेसवे की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि अन्नपूर्णा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 168 स्थित एक सोसाइटी में रहती हैं और शुक्रवार की शाम को उनका बेटा अर्थव सिंह लिफ्ट से जा रहा था।
इसी दौरान सोसाइटी में रहने अनुज वाही का बेटे अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आया और तभी कुत्ते ने अर्थव पर हमला कर दिया। मलिक ने बताया कि सिंह ने अपने बेटे का इलाज फेलिक्स अस्पताल में कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर लिया और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger