Breaking News

PM Modi In Banswara । 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने से लेकर बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाने तक, राजस्थान के बांसवाड़ा में मोदी ने दी ये गारंटियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के जालौर के बाद बांसवाड़ा जिले में ‘विजय शंखनाद रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘चारों तरफ मैं राजस्थान में जहां-जहां गया हूं, हिंदुस्तान के जिस-जिस कोने में अब तक पहुंचा हूं… चारों तरफ एक ही बात गूंज रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पूरे बागड़ से भाजपा का रिश्ता बहुत पुराना है। यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है। आज की वैश्विक परिस्थितियों में पूरे बागड़ का भाजपा के साथ रहना… ये बहुत जरूरी है।’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज भारत में स्थिर सरकार, मजबूत सरकार का होना भी बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोज कर दुश्मनों का सफाया कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘एक ऐसी सरकार… जो महिला, किसान, गरीब, दलित, वंचित, जनजातीय और पिछड़ा वर्ग… समाज के इन सभी वर्गों को सम्मान और समृद्धि की तरफ ले जा सके। एक ऐसी सरकार… जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाए। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड गवाह है- ये काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश को मजबूत बनाने के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए… इसी आधार पर मोदी पूरे देश से, राजस्थान से और बागड़ से आशीर्वाद मांगने के लिए आया है। भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ सुशासन का एक उमदा मंत्र लेकर समर्पण भाव से कार्य कर रही है।’
 

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की Ulgulan Nyay Rally में Tejashwi Yadav ने पीएम मोदी पर लगाया जुमलेबाजी करने का आरोप

गारंटी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गैस और नल से जल देने के साथ-साथ मैंने गरीबों को मुफ्त राशन दिया। तिजोरी खाली कर दी, लेकिन मैंने पक्का किया कि गरीब के घर में चूल्हा जलता रहना चाहिए, गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोने दिया। आज मैं फिर गारंटी दे रहा हूं कि आने वाले 5 साल मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इसका अधिक फायदा गरीब, पिछड़े और दलित परिवारों को हुआ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी हर बार नया काम आप लोगों की सेवा के लिए ही करता है। आपकी मजबूती के लिए करता है, क्योंकि देश मजबूत बनाने के लिए हर परिवार को मजबूत बनाना है। 70 वर्ष के ऊपर की आयु के बुजुर्गों के इलाज की खर्चा अब ये मोदी उठाएगा… ये मेरी की गारंटी है। बुजुर्गों के इलाज का 5 लाख रुपये तक का खर्च दिल्ली में बैठा उनका ये बेटा उठाएगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। हमारी बेटियां खेलों में खूब आगे बढ़ें… इसके लिए भी विशेष सुविधा और विशेष कार्यक्रम बनाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों के लिए आने वाले 5 साल सुख समृद्धि के होने वाले हैं।’
 

इसे भी पढ़ें: Ulgulan Nyay Rally । जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे…. Ranchi में केंद्र सरकार पर बरसीं Sunita Kejriwal

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, भाजपा ईमानदारी से काम करती है, लेकिन कांग्रेस की दुकान में भ्रष्टाचार ही बिकता है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को डराया और आज भी भांति-भांति के डर और झूठ फैला रहे हैं, लेकिन अब इनका झूठ नहीं चल रहा है। कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपनी संतानों के लिए काम करती है। इंडी गठबंधन के सारे लोग अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं। जबकि मोदी आपकी संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है और दिन-रात मेहनत कर रहा है।’

Loading

Back
Messenger