जागरण संवाददाता, बलिया। School Time Change: मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन किया है। अग्रिम आदेश तक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया है। यह भी पढ़ें- UP Politics: जेल में बंद किसानों से मिले अजय राय, सरकार पर साधा निशाना; कहा- ‘मोदी-योगी किसान विरोधी’ विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ दवा की उपलब्धता का निर्देश निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। यह जानकारी बीएसए मनीष कुमार सिंह ने दी है। यह भी पढ़ें- ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी सारनाथ एक्सप्रेस; रेलवे ट्रैक के तार पर ही गिर गया था पेड़