Breaking News

DC vs GT IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल, गुजरात से पार पाना आसान नहीं

आईपीएल के 17वें सीजन में आज यानी 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में 8 में से महज 3 ही मुकाबले जीते हैं। ये टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में उसके लिए अपने सभी मैच ‘करो या मरो’ होने वाले हैं। 

दूसरी ओर गुजरात टीम ने अब तक 8 में से 4 जीते और इतने ही हारे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये गुजरात टीम अभी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज हैं। उसे अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ये मैच जीतना ही होगा। 

हेड टू हेड आंकड़े 

 गुजरात का ये तीसरा ही आईपीएल सीजन है। 2022 में डेब्यू सीजन में गुजरात ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2023 सीजन में गुजरात फाइनल में पहुंची थी। दिल्ली और गुजरात के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात और दिल्ली टीम ने बराबर 2-2 मैच जीते हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार। 

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रडेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्म, नूर अहमद और संदीप वॉरियर। 

Loading

Back
Messenger