इन दिनों युवाओं पर वायरल होने के लिए कई तरह की रिल्स बनाने का चस्का चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर युवा किसी भी स्थिति में वायरल होना चाहते है। वायरल होने के लिए रिल्स बनाने के नए से नए तरीके इजात करने लगे है। इन तरीकों के कारण युवा कई बार कानूनी पचड़ों में भी फंस जाते है।
ऐसा ही सोशल मीडिया पर रील बनाने का मामला सामने आया है, जो दिल्ली का है। यहां 19 वर्षीय एक युवती और एक युवक को स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दोनों का चालान भी काटा है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो दिल्ली के द्वारका इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आदित्य (20) और अंजलि (19)के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और दिल्ली की अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर बिना नंबरप्लेट वाली बाइक पर बगैर हेलमेट के स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती भी बाद में उसके साथ आ जाती है। और उसने भी स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों मोटरसाइकिल पर घूमते हुए दिखाई देते हैं। युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दो लोग एक बाइक पर घूम रहे हैं और उन्होंने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई है। मामले की जांच की गयी और चालक के खिलाफ बगैर हेलमेट, बगैर शीशों, बगैर लाइसेंस, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।