रसड़ा रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रामबाबू (40) पुत्र सुदर्शन गोंड निवासी नीबू कबीरपुर की मौत शुक्रवार की देर रात्रि आजमगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दुर्घटना शुक्रवार को उस समय हुई थी जब बलिया से मुंडन संस्कार कर लौट रहे स्कार्पियो एक बाइक को बचाते समय खाई में पलट गई थी. इस भीषण दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे. अन्य घायलों को बलिया रेफर कर दिया गया था जबकि रामबाबू को आजमगढ़ ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसी रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.