Breaking News

Andhra Pradesh Government Scheme: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए CM जगन ने शुरू की नई योजना, महिलाओं को मिलेगा लाभ

कोरोना संकट काल में काम को लगातार आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी पहल के चलते सीएम जगन मोहन रेड्डी ने महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एक नई स्कीम की शुरूआत की। बता दें कि इस स्कीम का नाम ‘वाईएसआर चेयुत्था’ है। इस योजना के जरिए समाज के समाज के अलग-अलग तबके की महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, SC-ST-BC और अल्पसंख्यक समुदाय की करीब 23 लाख महिलाओं को इस योजना के जरिए लाभ मिलेगा। इसके अलावा 45-60 साल की उम्र की महिलाओं को 18,750 रुपये का सालाना इंसेटिव दिया जाएगा। वहीं चार साल में यह रकम बढ़कर 75,000 हजार रुपए सालाना तक हो जाएगी। हालांकि इस योजना के कारण राज्य सरकार के बजट पर 17 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh Government Scheme: CM जगन मोहन रेड्डी ने शुरू की ‘उन्नत वाईएसआर आरोग्यश्री योजना’, इन्हें मिलेगा लाभ

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि इस योजना के तहत 45 से 60 साल तक की उम्र वाली करीब 8 लाख विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। वहीं अब नई स्कीम के तहत 18 हजार रुपए सालाना और मिलेंगे। अब इन महिलाओं को सरकार की ओर से हर साल करीब 45 हजार रुपये की मदद दी जा रही है। इसके अलावा इन महिलाओं को कामकाज की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से कई ऐसी कंपनियों को इन क्षेत्रों में बुलाया गया है, जहां पर महिलाओं को काम मिल सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने चुनाव के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण का वादा किया था। जिसके बाद उनकी पार्टी को महिला मतदाओं का साथ मिला था। 

Loading

Back
Messenger