Breaking News

रसड़ा में यूपी व्यापार कल्याण समिति ने मतदान के लिए दिलाई शपथ, जागरूकता अभियान चलाया

संतोष कुमार सिंह, बलिया रसड़ा,बलिया. उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण समिति के सदस्यो ने मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युनूस और महामंत्री विनोद शर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने नवीन कृषि मंडी परिसर सहित नगर के ब्रह्मस्थान, सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, भगवान दास का कटरा, बिरेन जी का कटरा, किराना मण्डी, पुरानी बैंक गली, मुंसफी तिराहा, स्टेशन रोड, मिशन रोड‌ आदि स्थानों पर व्यापारियों एवं राहगीरों में हैण्ड बिल का वितरण कर अधिक से अधिक मतदान कर एक अच्छी सरकार चुनने के अपील की. व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेश चन्द ने पनवीन मंडी परिसर में व्यापारियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई. कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर पांच साल बाद मौका मिल रहा है जिसका फायदा हम सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए. क्योंकि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसलिए, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए  अपना मतदान अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध ईमानदार उम्मीदवार को अवश्य करना चाहिए. इस मौके  पर जहीर इराकी, गोपाल जी गुप्त, विशाल जायसवाल, अखिलेश सैनी, मुख्तार अहमद, शौकत अली, इजहार अहमद, रिजवान अली, पूर्व सभासद मुमताज अहमद, जहांगीर, दीनदयाल शर्मा, महताब आलम आदि मौजूद रहे.

Loading

Back
Messenger