I don’t have any problem, if team owner is shouting on @klrahul. But I have big problem with Rahul, kyonki usne Uske Muh Par Thooka Nahi. Jabki Thookna Banta tha! pic.twitter.com/e5TqxXVWXe
— KRK (@kamaalrkhan) May 8, 2024
फिलहाल, इस मैच के बाद से ही केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस तीनों ने ही काफी निराश किया। निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स इस स्कोर तक पहुंच पाया। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंदों पर 75 रन, इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए ही 9.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में कुल चार छक्के पड़े थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो बैटर्स ने मिलकर 14 छक्के उड़ाए थे।