Breaking News

IPL 2024: संजीव गोयनका और KL Rahul के बीच कूदे KRK, कहा- उसने उसके मुंह पर थूका नहीं…

आईपीएल 2024 में बुधवार यानी 8 मई को हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। जिसके सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत लिया 20 ओवर में जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 4 विकेट पर 165 रन ही बना पाई वहीं SRH ने 9.4 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 10 ओवर से कम में ये आईपीएल के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। लेकिन इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर लगातार भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस मामले में अब अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कमल राशिद खान (KRK) ने इस घटना पर एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है। 
दरअसल, केआरके ने X पर लिखा कि, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं अगर टीम का मालिक केएल राहुल पर चिल्ला रहा है। लेकिन मुझे केएल राहुल से बड़ी दिक्कत है कि क्योंकि उसने उसके मुंह पर थूका नहीं, जबकि थूकना चाहिए था। दिलचस्प बात ये है कि फैंस भी केआरके के ट्विट से सहमत दिख रहे हैं। 

फिलहाल, इस मैच के बाद से ही केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस तीनों ने ही काफी निराश किया। निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स इस स्कोर तक पहुंच पाया। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंदों पर 75 रन, इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए ही 9.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में कुल चार छक्के पड़े थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो बैटर्स ने मिलकर 14 छक्के उड़ाए थे। 

Loading

Back
Messenger