Breaking News

IPL 2024: शर्मनाक हार के बाद KL Rahul पर भड़कते दिखे LSG के मालिक संजीव गोयनका! फैंस दिखे नाराज- Video

बुधवार को आईपीएल 2024 मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। केएल राहुल की अगुवाई में एलएसजी को 10 विकेट से हार मिली। लखनऊ के गेंदबाज हैदराबाद की बेहतरीन जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने में नाकामयाब रहे। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज दिखे। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें वो कप्तान केएल राहुल के साथ बहस करते दिख रहे हैं। 
दरअसल, संजीव गोयनका अपनी टीम की इस हार से बेहद खफा हैं और वो केएल राहुल पर बहुद नाराज दिख रहे थे। उन्हें केएल राहुल से बहस करते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन लोग संजीव गोयनका के हाव भाव और हाथों के इशारे से अंदाजा लगा रहे हैं कि वह राहुल के लिए गए निर्णयों से बिलकुल भी खुश नहीं हैं और उनकी क्लास लगा रहे हैं। 

बता दें कि, केएल राहुल आईपीएल में सबेस महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ ने 17 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है। उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मैच में उन्होंने 33 गेंदों में महज 27 रन ही बनाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 87.88 का रहा है। सात ही उनकी कप्तानी भी औसत ही रही है। इसके बाद केएल राहुल को लेकर फैंस यहां तक कह रहे हैं कि बीसीसीआई ने सही किया उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं रखा। हालांकि, फैंन संजीव गोयनका के व्यवहार से भी खासे नाराज दिख रहे हैं। उन्हें संजीव गोयनका का केएल राहुल से बात करने का तरीका बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 और 2023 दोनों सीजन में राहुल की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम फिलहाल इस हार के बाद छठे स्थान पर है और अगर प्लेऑफ में उसे जगह पक्की करनी है तो अब उसे बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। 

वहीं मैच की बात करें तो, टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी लड़खड़ाने के बाद 4 विकेट में महज 165 रन ही बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 9.4 ओवर में ही 167 का टारगेट हासिल कर लिया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

Loading

Back
Messenger