गुवाहाटी में आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। संजू सैमसन की रॉयल्स टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन वो इस मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापसी लौटेगी। वहीं पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस मैच में वो रॉयल्स को हराकर अपना सम्मान बचाएगी।
वहीं प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, रॉयल्स को जोस बटलर की कमी खलेगी। बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के कारण जोस बटलर को वापस लौटना पड़ा। उनकी जगह टीम में टॉम कोहलर कैडरमोर को टीम में शामिल किया है। जबकि पंजाब ने नाथन एलिस और हरप्रीत बराड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
गुवाहाटी रॉयल्स टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग का घर है। वहीं आईपीएल का ये साल उनके लिए बेहतरीन रहा है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। 153 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन ने पराग को अगली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का दावेदार बना दिया है।