मध्य अफगानिस्तान में शुक्रवार देर शाम कई बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें तीन विदेशी नागरिकों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि बामियान प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि किसी भी संगठन ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, हमले में चार विदेशी नागरिकों सहित सात अन्य लोग घायल हो गए।