Breaking News

Ayodhya में चुनावी ताल ठोक रही Bahujan Mukti Party, घोषणा पत्र स्टांप पेपर पर लिखकर माँग रही वोट

चुनाव प्रचार के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी फरीद सलमानी से बात की।
इस दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र के किसान, युवा, नौजवान, गरीब समेत सभी वर्गों के लोग वर्तमान सरकार परेशान हैं। जिसको लेकर कोई खास सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर उनकी पार्टी घोषणा पत्र को स्टांप पेपर पर लिखकर लोगों के बीच जाकर पार्टी के लिए मतदान करने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा के माहौल में वे जीरो दिखाई दे रहे हैं लेकिन जमीन पर जाकर देखने से वे लोगों को हीरो नजर आ रहे हैं। 
एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि देश की सभी बड़ी पार्टियां आम जनता की विश्वसनीयता खो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के मतदाताओं के साथ पिछले 72 वर्षों में सिर्फ छलावा हुआ है। संविधान बदलने वाले आरोपों पर पार्टी नेता ने कहा कि बीजेपी को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है। उन्होंने दावा किया कि बहुजन मुक्ति पार्टी आगामी समय में देश की सत्ता पर काबिज होगी।
पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके चुनाव को जीतती आयी है। इसलिए उनकी पार्टी बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर रही है। एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने भी महंगाई और शिक्षा को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए फ्री राशन योजना को सिर्फ एक लॉलीपॉप करार दिया।

Loading

Back
Messenger