Breaking News

Triptii Dimri से लेकर Taha Shah Badussha तक, ऐसे कलाकार जो नई रिलीज़ के साथ रातों-रात सनसनी बन गए

बॉलीवुड में हर सितारे की एक अलग कहानी है। कुछ सितारों को सफलता के आसमान पर चमकने में सालों लग जाते हैं तो कई सितारे अपने शुरुआती दिनों में ही अपनी चमक बिखेरना शुरू कर देते हैं। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी शुरुआती फिल्मों ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया पर पॉपुलर बना दिया। इनमें से दो स्टार्स को ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिल चुका है। तो, आइए एक नजर डालते हैं उन अभिनेताओं पर जो नई रिलीज के साथ रातों-रात सेंसेशन बन गए।
 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Biopic | डोनाल्ड ट्रंप की बायोपिक में पूर्व पत्नी इवाना के साथ ‘बलात्कार’ करते दिखाया गया है, Cannes के दर्शक हैरान, टीम ने जारी किया बयान

ताहा शाह बदुश्शा
इन दिनों ताहा शाह सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, वह यहां संजय लीला भंसाली के शो ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में ‘ताजदार’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस शो में दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पॉपुलर वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद ताहा की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ताहा शाह भी धमाल मचाते नजर आए।
 

इसे भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 | बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए रोमानिया रवाना

तृप्ति डिमरी
इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी का नाम भी शामिल है। ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद तृप्ति रातों-रात सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईं। इतना ही नहीं उनके फैंस एक्टर को ‘नेशनल क्रश’ भी कहने लगे। तृप्ति डिमरी को खुद इस बात का अंदाजा नहीं था कि ‘एनिमल’ में उनका छोटा सा रोल दर्शकों को इतना पसंद आएगा और उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन का टैग मिल जाएगा। शुरुआत में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में देने के बावजूद, तृप्ति को रणबीर कपूर की एनिमल में उनकी छोटी भूमिका के लिए पहचाना गया।
प्रतिभा रांटा
प्रतिभा रांटा अपनी पहली फिल्म ‘लापता लेडीज’ से स्टार बन गईं। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रतिभा रांटा रातों-रात सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईं। इस फिल्म के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ‘लापता लेडीज’ के बाद प्रतिभा रांटा संजय लीला भंसाली के शो ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आईं।
मेधा शंकर
फिल्म ’12वीं फेल’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर ने काम किया था। इस फिल्म की रिलीज के बाद मेधा सोशल मीडिया पर छा गईं. रातों-रात उनके फॉलोअर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई।

Loading

Back
Messenger