टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी जिनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। जिसके बाद उनके 24 मई को अमेरिका रवाना होने की उम्मीद है। लेकिन इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने वृंदावन का दौरा किया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर द फोटो शेयर की हैं। जिनमें वह वृंदावन का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप ने इन फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘वृंदावन से हरे कृष्ण’ बता दें कि, कुलदीप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं। इस सीजन उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
Hare Krishna from Vrindavan 🙏🏻♥️ pic.twitter.com/Mb1DkOsetz
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) May 23, 2024
इस सीजन कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 11 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 23.25 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 16 बल्लेबाजों के विकेट लिए। कुल मिलाकर कुलदीप की तरफसे आईपीएल 2024 में अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली।